नाबालिग को मां बनाने और नवजात के हत्‍यारोपित ने किया कोर्ट में सरेंडर

नाबालिग को मां बनाने और नवजात के हत्‍यारोपित ने किया कोर्ट में सरेंडर











गोरखपुर के पीपीगंज के एक गांव में नवजात की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित विभाष्‍म ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं इस मामले में मां-बेटी जेल में हैं। पुलिस विभाष्‍म की गिरफ्तारी के लिए  उसके घर और ठिकानों पर लगातार  दबिश दे रही थी। उसके गांव के घर में ताला बंद था। 


दूसरी ओर नवजात की नाबालिग मां की डॉक्टरी और कलम बंद बयान के लिए पुलिस को कोर्ट से आदेश मिल गया है। बुधवार को पुलिस उसका मेडिकल कराएगी। उधर आरोपित के कोर्ट में सरेंडर की भी चर्चा है। मंगलवार को पुलिस को न्यायालय से किशोरी की डाक्टरी कराने तथा 164 का बयान दर्ज कराने के लिए आदेश मिल गया। मामले में अभी पुलिस के सामने कई चुनौतियां हैं। जिसमें अभियुक्त विभाष्म सिंह के सरेंडर के बाद मृत नवजात की मां की उम्र के निर्धारण और प्रसव होना तय करने के लिए चिकित्सकीय परीक्षण कराना है। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका कलम बंद बयान भी करना है।


वहीं मृत नवजात के डीएनए प्रोफाइल से नाबालिग मां के डीएनए का मैच करवाना भी है। विभाष्म की गिरफ्तारी के बाद उसके डीएनए फिंगर प्रिंट से मृत नवजात के डीएनए फिंगर प्रिंट का भी पुलिस मिलान करवाएगी जिससे वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह साबित किया जा सके कि बच्ची आरोपितों की ही थी। 














  •  

  •  

  •  

  •